चाईबासा, अगस्त 18 -- गुवा । टाटा स्टील की विजय-2 लौह अयस्क खान में 18 अगस्त 2025 से खनन कार्य और डिस्पैच पूरी तरह ठप हो गया है। वजह खदान की लीज़ अवधि समाप्त होना और उसका नवीनीकरण प्रक्रिया में अटक जाना। अचानक काम बंद होने से हजारों मजदूरों, हाईवा मालिकों, चालकों और हेल्परों पर रोज़ी-रोटी का संकट गहरा गया है।मजदूरों ने कहा कि जब तक लीज़ से जुड़ी समस्या का समाधान नहीं हो जाता, कंपनी प्रबंधन और वेंडर हमें आर्थिक मदद दें ताकि घर का चूल्हा जलता रहे। जानकारी के मुताबिक खदान से जुड़े एक वेंडर ने अपने अधीन मजदूरों को अगस्त माह तक का वेतन देने का आश्वासन दिया है। मजदूरों की मांग है कि बाकी सभी वेंडर भी इंसानियत दिखाते हुए अगस्त महीने तक का पूरा वेतन अपने कर्मचारियों को दें। विजय-2 लौह अयस्क खान प्रबंधन ने वेंडरों को पत्र भेजकर 18 अगस्त से सभी ऑपरे...