शामली, मई 13 -- कांधला के चर्चित विजय हत्याकांड के मामले को लेकर आक्रोश शांत होने का नाम नही ले रहा है। मामले में कस्बे की 36 बिरादरी के लोगों ने देर शाम विजय हत्याकांड के मामले में शामली में एफआईआर दर्ज करने व दोषी लोगों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर कर कैंडल मार्च निकाला। साथ ही इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। कस्बे मोहल्ला शेखजादगान निवासी अजब सिंह के 22 वर्षीय पुत्र विजय की 4 मई को कैराना सीमा के अंतर्गत यमुना पुल के समीप शव पड़ा मिला था। मामले में परी परिजनों ने हरियाणा जनपद पानीपत के सनौली थाना चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतक युवक के आवास पर पहुंचे क्षेत्र जनप्रतिनिधियों के साथ परिजन शामली पुलिस प्रशासन से युवक की हत्या के मामले में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। इ...