नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की हालिया नीति के तहत कर्नाटक ने बुधवार को लोकेश राहुल, देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा को विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में शामिल किया। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का निर्देश दिया है। पीटीआई ने सोमवार को अपनी खबर में बताया था कि बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के सभी मौजूदा खिलाड़ियों के लिए कम से कम दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। कर्नाटक को ग्रुप ए में झारखंड, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, त्रिपुरा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ रखा गया हैं टीम अपने लीग मैच अहमदाबाद में खेलेगी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट में टीम के नहीं पहुंचने के बावजूद मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाए रखा गया है।करुण नायर उप कप्तान हैं।टीम इस प्रकार है: म...