नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- T20 World Cup 2026 की टीम में फिनिशर के तौर पर चुने गए बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहे हैं। भारत के डोमेस्टिक लिस्ट ए टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम की कप्तानी कर रहे रिंकू सिंह ने पहले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था, जबकि दूसरे मैच में वह अर्धशतक से आगे बढ़कर शतक तक पहुंचने में सफल रहे। खास बात ये रही कि उनकी इस पारी में वही आक्रामक अंदाज देखने को मिला, जो अक्सर उनकी बल्लेबाजी में टी20 क्रिकेट में देखने को मिलता है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ रिंकू सिंह ने 48 गेंदों में 67 रन बनाए थे, जबकि चंडीगढ़ के खिलाफ रिंकू सिंह के बल्ले से 60 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी नहीं। इस ताबड़तोड़ पारी में रिंकू सिंह ने 11 चौके और 4 छक्के जड़े। एक समय ऐसा...