नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के करीब दो दर्जन मैच एक साथ खेले जा रहे हैं। अलग-अलग शहरों में मुकाबले जारी हैं। इस सीजन का ये पहला ही दिन है और पहले दिन तूफानी शतकों का बवंडर देखने को मिला। कई रिकॉर्ड भी धराशायी हुई, क्योंकि किसी ने 32 गेंदों में तो किसी ने 33 गेंदों में तो किसी ने 36 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी। इनमें दो बल्लेबाज बिहार के हैं, जबकि एक झारखंड का है। हैरानी का बात ये है कि वह भी बिहार में ही जन्मा है। एक तरह से बिहार के तीन लाल एक दिन कमाल करते हुए नजर आए हैं। दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के पहले दिन बिहार के लिए 36 गेंदों में वैभव सूर्यवंशी ने सेंचुरी ठोकी, जो भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी थी। इसके कुछ देर बाद बिहार की टीम के कप्तान सकीबुल गनी ने 32 गेंदों में शतक ...