नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज धमाकेदार रहा। पहले ही दिन 22 खिलाड़ियों ने शतक जड़े, वहीं एक ने 200 रन का आंकड़ा भी पार किया। बिहार ने इस दौरान लिस्ट ए क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर बनाते हुए इस फॉर्मेट के इतिहास में रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले की ज्वाला से गेंदबाजों को धूं-धूं किया। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन के इतने रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें एक सांस में बताना तो मुश्किल है। ऐसे में हम आपके लिए टॉप-10 रिकॉर्ड्स लेकर आए हैं, जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। आईएं देखें पूरी लिस्ट- यह भी पढ़ें- क्या सचिन का लिस्ट ए में सबसे ज्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे कोहली?22 शतक विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन कुल 22 अलग-अलग बल्लेबाजों ने शतक बनाए, जो वि...