नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के दूसरे मैच में भी रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी। पहले मैच में उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों में 155 रन की धुआंधार पारी खेली थी लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं हो पाया। उसी स्टेडियम में शुक्रवार को उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा ने रोहित शर्मा को खाता तक नहीं खोलने दिया। हिटमैन को देखने के लिए स्टेडियम में उमड़ी भीड़ तब सन्न रह गई जब वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। 25 वर्ष के देवेंद्र बोरा का यह सिर्फ तीसरा लिस्ट ए मैच था लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया जो उनके लिए हमेशा याद रहेगा। टॉस जीतकर उत्तराखंड ने पहले गेंदबाजी को चुना था। बोरा ने पहले ओवर की शुरुआत की। उनकी गेंद पर रोहित शर्मा ने अपने फेवरिट पुल शॉट को खेला लेकिन गेंद और बल्ले का अच्छे स...