कटिहार, अक्टूबर 7 -- कटिहार निज संवाददाता औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र विजय बाबू के पोखर पर विजय स्पोर्टिंग क्लब की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्षों के लिए विकास सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। साथ ही नई कमेटी के गठन के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। अपने संबोधन में अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक आस्था का महान छठ पर्व विजय बाबू पोखर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसके लिए नगर निगम ,जिला प्रशासन, बिजली विभाग ,सदर अस्पताल, बियाडा विभाग आदि से सहयोग लिया जाएगा। छठव्रतियों के लिए निःशुल्क दूध ,गंगाजल, अगरबत्ती, नींबू चाय, आम का पल्लव की व्यवस्था की जाएगी। डायबिटीज की निःशुल्क जांच भी की जाएगी। दुर्गा स्थान चौक से सड़कों की साफ सफाई, बिजली...