लखीसराय, नवम्बर 29 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बनने और पांचवीं बार लखीसराय के विधायक बनने के बाद शुक्रवार को जब विजय कुमार सिन्हा बड़हिया पहुंचे तो उनके समर्थकों ने क्षेत्र के दो मुस्लिम युवक जिनके पास चिडिमार बंदूक है उन्हें बुलाकर उनसे बारूद वाले पटाखे छोड़कर खुशी मनाई। शहर में जुलूस निकाला गया जिस दौरान आगे-आगे चल रहे दोनों युवकों ने बंदूक में पटाखे भरकर कई बार फायरिंग की। इसपर बड़हिया के स्थानीय लोग बताते हैं कि बड़हिया क्षेत्र में यह परंपरा है कि कोई मन्नत पूरी हो या खुशी के मौके हो, इतना ही नहीं यदि कोई अधिक वृद्ध व्यक्ति की मौत होती है तब भी एक मुस्लिम परिवार है जिनके पास यह बंदूक है जिससे बारूद भरकर तेज आवाज वाले पटाखे छोड़े जाते हैं। उन्हें बुलाया जाता है और फिर उनसे हर्ष फायरिंग करवाई जाती है। साथ ही लोगों...