लखीसराय, नवम्बर 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के आवास और उनके घर के पास बने कार्यालय में सोमवार को दिनभर रौनक बनी रही। जीत की घोषणा होते ही यहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों का तांता लग गया। आवास पर चहल-पहल ऐसी थी कि घंटों तक भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। कार्यालय परिसर और सड़क तक समर्थकों की भीड़ देखने को मिल रही थी। विजय सिन्हा के आवास के ठीक बगल में बनाए गए पंडाल में भोज की व्यवस्था की गई थी, जहां पुरुष और महिला कार्यकर्ता अलग-अलग कतारों में बैठकर भोजन का आनंद ले रहे थे। महिलाओं के समूह में खास उत्साह देखने को मिला। भोजन परोसते हुए कार्यकर्ता विजयी प्रत्याशी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। समर्थकों का कहना था कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है। कई बुजुर...