नई दिल्ली, मई 18 -- मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिए गए विवादित बयान पर मचे बवाल से सबक लेते हुए भाजपा अपने नेताओं को कम्युनिकेशन ट्रेनिंग दिलाएगी। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने अब अपने सभी मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने का फैसला किया है। इस कैंप में उन्हें बेहतर संवाद के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेनिंग कैंप जून में भोपाल के बाहर एकांत स्थान पर आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों और अन्य नेताओं को इंस्ट्रक्शनंस और ट्रेनिंग दिया जाएगा कि उन्हें सार्वजनिक मंचों पर कैसे बयान देना है और किन मुद्दों पर बोलना है और किन पर नहीं। भाजपा नेताओं के लिए नए कम्युनिकेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत उन्हें न केवल पा...