लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने भारतीय सेना में सेवारत पसमांदा समुदाय की गौरव लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा के मंत्री कुंवर विजय शाह की अभद्र टिप्पणी पर एतराज जताया। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। अनीस मंसूरी ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक ओर पसमांदा मुसलमानों को मुख्यधारा में लाने की बातें करते हैं, दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी का मंत्री एक बहादुर महिला फौजी अधिकारी को सिर्फ उसके मजहब के आधार पर अपमानित करता है। यह निंदनीय ही नहीं, बल्कि खतरनाक मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने आरएसएस और भाजपा की सोच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ एक अधिकारी पर नहीं, बल्कि पूर...