बिजनौर, मई 16 -- मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी ने ऐतराज जताया है। कमेटी ने इसे देश की बेटी और भारतीय सेना का अपमान बताया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष वसीउर्ररहमान एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी धामपुर रीतू रानी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर डॉ. सुमन चौधरी, जीशान सिद्दीकी, डॉ. अतहर जुनैद चंदन, वसीम अहमद, इसरार अहमद, नसीमुद्दीन मंसूरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मंत्री पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...