जयपुर, मई 14 -- पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए देश की सुरक्षा, सेना के ऑपरेशन और अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने हाल ही में सेना द्वारा किए गए सफल ऑपरेशन की जानकारी देने वाले कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की सराहना करते हुए कहा कि "इन दोनों बहादुर योद्धाओं ने जिस कुशलता और संयम के साथ देश को ऑपरेशन की जानकारी दी, उस पर हम सबको गर्व है।'' सचिन पायलट ने मध्यप्रदेश के एक मंत्री विजय शाह की ओर से सेना पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने भाजपा नेतृत्व से माफी की मांग करते हुए कहा, "कर्नल कुरैशी जैसे वीर सैनिक, जिनकी तीसरी पीढ़ी फौज में है, उनके प्रति अनादर बिल्कुल अस...