नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को हटाने के अनुरोध वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। कांग्रेस नेता जया ठाकुर द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि विजय शाह के बयान से अलगाववादी भावनाएं भड़कने और देश की एकता को खतरा है। याचिका में कहा गया कि मंत्री का बयान एक समुदाय में अलगाववादी भावनाओं को बढ़ावा देता है, जिससे भारत की संप्रभुता या एकता और अखंडता को खतरा है। यह टिप्पणी सीधे तौर पर भारत के संविधान की अनुसूची तीन के तहत ली गई शपथ का उल्लंघन है। शीर्ष अदालत ने 28 मई को विजय शाह की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोट में कार्यवाही बंद करने का आदेश देते हुए कहा कि वह इस मामले पर गौर करेगी। शीर्ष अदालत ने अपने पूर्व के आदेश के अनुपा...