नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने अपनी शानदार एक्टिंग से कई किरदारों को यादगार बना दिया है। गली बॉय में मोइन, दहाड़ में हैदर, मिर्जापुर में भोला और कालकूट में रवीशंकर चौबे, हर रोल में उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी। उनकी एक्टिंग में एक गहराई है जो ऑडियंस को भीतर तक छू जाती है। लेकिन कम लोग जानते हैं कि पर्दे पर दिखने वाले इस आत्मविश्वास से भरे इंसान के हंसते चेहरे के पीछे एक बुरा दौर भी था, जब विजय वर्मा डिप्रेशन से जूझ रहे थे।डिप्रेशन में थे विजय पॉडकास्ट चैप्टर 2 में विजय ने खुलकर बताया कि बचपन में अपने पिता के साथ उनका रिश्ता काफी मुश्किल था। पिता उनसे बहुत उम्मीदें रखते थे, करियर, दोस्त, और यहां तक कि वो अपना वक्त कैसे बिताते हैं, सब पर उनकी राय होती थी। इस दबाव ने विजय के मन में गहरी चोट छोड़ी, जो वक्त के साथ और बढ़ती ग...