कानपुर, जून 12 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंच से किया एलान दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि कानपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल सुशासन के पूरे होने पर चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में गुरुवार को भाजपा उत्तर जिले का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन अंध विद्यालय जवाहरनगर में होना था। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तय समय पर पहुंचे। वंदेमातरम गीत से कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, प्रमोद त्रिपाठी, शिवांग मिश्र, प्रमोद विश्वकर्मा, सर्वेश शुक्ल, अभिनव दीक्षित, पवन गुप्त, रिचा सक्सेना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डिप्टी सीएम जैसे ही संबोधन को पहुंचे, इसी समय अहमदाबाद में विमान हादसे की सूचना आ गई। इस दुर्घटना में पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी हादसे में शिकार हुए। डिप्टी सीएम ने मंच से ही कार्यक्...