भदोही, नवम्बर 17 -- भदोही, संवाददाता। शासन स्तर से चिन्ह्त माफिया विजय मिश्र गिरोह के सदस्य सतीश मिश्रा की दो लक्जरी गाड़ियां जब्त की गईं। डीएम के आदेश पर गोपीगंज पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों वाहनों की अनुमानित कीमत 54 लाख 68 हजार रुपये आंकी गई हैं। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गोपीगंज थाने में ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र तथा गैंग के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा द्वारा गैंगलीडर एवं अपने प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से दोनों वाहनों को खरीदा गया था। जिसे गोपीगंज पुलिस ने धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रयागराज जिले के 93 सी/114 एलआईसी कॉलोनी टैगोर टाउन थाना जार्जटाउन से कुर्क किया। बताया कि विजय मिश्र परिवार के सदस्य सतीश मिश्र...