भदोही, सितम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। शासन स्तर से चिन्ह्त माफिया विजय मिश्र तथा गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी है। इसी कड़ी में कोइरौना एवं गोपीगंज थाने की पुलिस ने 10 लाख 55 हजार रुपये के तीन वाहनों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया। दुराचार के मामले में ज्ञानपुर के पूर्व विधायक इन दिनों सजा काट रहे हैं। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के आनापुर निवासी चंदन तिवारी, गोपाल कृष्ण तिवारी उर्फ बुल्ले शातिर किस्म के अपराधी हैं। विजय मिश्र गैंग से उनका संबंध है। न्यायालय जिलाधिकारी मंडल विन्ध्याचल, द्वारा चन्दन तिवारी गैंग आदि 14 (1) अधिनियम गिरोह बंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत पारित आदेश पारित किया गया था। गोपीगंज एवं कोइरौना थाने की पुलिस ने रविवार को गांव पहुंच कर आदेश का अ...