भदोही, नवम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। दुराचार के मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक विजय मिश्र गैंग के मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। जिला मजिस्ट्रेट भदोही ने गैंगस्टर अभियुक्त आशुतोष कुमार झा के वाहन को धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश दिया है। वाहन की अनुमानित लागत चार लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र शासन स्तर से चिन्हित माफिया हैं। उनके साथ ही गिरोह में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी है। मुकदमा अपराध संख्या 54/2024 धारा 319 (2), 318(4), 338, 336(3), 340 (2) बीएनएस तथा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा धारा-3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम में ज्ञानपुर में मामला दर्ज है। गैंग के सक्रिय सदस्य आशुतोष कुमार झा निवा...