भदोही, फरवरी 17 -- भदोही, संवाददाता। रेप के मामले में सजा काट रहे ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र संग कुनबे की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं। औराई के पूर्व विधायक उदयभान उर्फ डाक्टर सिंह पर फायरिंग मामले में उनके भतीजे मनोज मिश्र उर्फ लाल पर 25 हजार रुपये का ईनाम एसपी ने 14 फरवरी को घोषित किया है। वर्ष 2011 में औराई के पूर्व विधायक रहे उदयभान सिंह उर्फ डाक्टर ज्ञानपुर किसी काम से आए थे। वापस घर जाते समय नहर के पास उन पर गोलियां चलाई गई थीं। हालांकि वह बच गए थे। मामले में उनकी पत्नी रीता सिंह ने ज्ञानपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। जांच करने के बाद वर्ष 2012 में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगा दिया था। कोर्ट ने मामले में समन भेज कर रीता सिंह से जबाव मांगा था।, जिस पर उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए एफआर पर आपत्ति डाली थी। एसपी अभिमन्यु ...