नई दिल्ली, जुलाई 20 -- The Great Indian Kapil Show: जब सालों बाद पहली बार विजय माल्या पहली बार ने एक पॉडकास्ट में आकर उन पर लगे आरोपों समेत अन्य तमाम बातों पर जवाब दिया तो लोग शॉक्ड थे। विजय माल्या का राज शमानी के पॉडकास्ट में आना जितना शॉकिंग था उतना ही दिलचस्प है उनका इस पॉडकास्ट के लिए माल्या को राजी करना। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है और अगले एपिसोड में कई पत्रकार शो में नजर आएंगे। द लल्लनटॉप के होस्ट और पत्रकार सौरभ द्विवेदी, यूट्यूबर और पॉडकास्टर समदीश भाटिया और पॉडकास्ट की दुनिया के बादशाह राज शमानी भी शो में होंगे।अगले एपिसोड में होंगे ये तीन मेहमान नए प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा राज, समदीश और सौरभ से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। जब विजय माल्या के पॉडकास्ट का जिक्र आया तो कपिल शर्मा ने समदीश भाटिया...