घाटशिला, नवम्बर 22 -- घाटशिला। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) पूर्वी सिंहभूम रूरल कमेटि नेशनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें आगामी 18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 की विस्तृत जानकारी दी गई। कमेटी ने घोषणा किया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार से होगी। इस वर्ष प्रतियोगिता में जिले के 10 प्रखण्डों की कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। महत्वपूर्ण यह है कि टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए एक अत्यंत उपयोगी मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। रूरल कमेटी ने जोर दिया कि इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जमशेदपुर लीग ए डिवीजन और बी डिवीजन में खेलने का बहुमूल्य अवसर प्रदान किया जाता है। इस बार टूर्नाम...