घाटशिला, नवम्बर 17 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 23 नवंबर से होने जा रहा है। ऐसे में सभी क्षेत्रों से खिलाड़ी सक्रिय हो गए है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अभी से अभ्यास शुरू कर दिया है। वही जादूगोड़ा टीम का भी चयन मंगलवार को किया जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार को सुबह करीब दस बजे यूसील जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित सी टाइप मैदान में जादूगोड़ा टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जो भी खिलाड़ी का चयन होगा वह बिजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट में जादूगोड़ा टीम से खेलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...