नई दिल्ली, जुलाई 31 -- साउथ एक्टर विजय सेतुपति पर हाल ही में एक एक्स यूजर ने कास्टिंग काउच का गंभीर आरोप लगाया था। उस यूजर के ट्वीट के बाद हर कोई हैरान था। अब इन आरोपों पर महाराजा एक्टर ने रिएक्ट किया है। उन्होंने इन आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का घटिया आरोप मुझे दुखी नहीं कर सकता है। मेरे परिवार और करीबी दोस्त दुखी हैं, लेकिन मैं उन्हें कहूंगा कि इसे जाने दें।कास्टिंग काउच के आरोप पर क्या बोले विजय डेक्कन क्रॉनिकल के साथ खास बातचीत में विजय सेतुपति ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने साइबर क्राइम सेल के साथ इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा, "कोई भी जो मुझे थोड़ा भी जानता है इस चीज पर हंसेगा। मुझे भी मेरे बारे में पता है। इस तरह का घटिया आरोप मुझे दुखी नहीं कर सकता है। मेरे परिवा...