नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- विजय देवराकोंडा अपने साथी एक्टर सूर्या की अपकमिंग फिल्म रेट्रो हैदराबाद के इवेंट में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह पास्ट में जा सके तो औरंगजेब को थप्पड़ मारेंगे। इतना ही नहीं पास्ट में जाकर किस हिरोइन के साथ काम करना चाहेंगे, इसके जवाब में विजय ने सोनाली बेंद्रे के साथ सूर्या की वाइफ ज्योतिका का नाम भी लिया।विजय को पसंद आई छावा इवेंट में विजय देवराकोंडा से पूछा गया कि क्या वह पास्ट में जाकर किसी से मिलना चाहते हैं? इस पर विजय ने जवाब दिया, 'मैं ब्रिटिश लोगों से मिलना चाहता हूं और उन्हें दो तेज तमाचे मारना चाहता हूं। मैंने हाल ही में छावा देखी और मुझे काफी इंगेजिंग लगी। मैं औरंगजेब को भी दो-तीन जोर के तमाचे मारना चाहूंगा। मैं ऐसे कई लोगों को पीटने के लिए उनसे मिलना चाहता हूं। अभी मुझे यही याद आ रहा है।'किस ऐक्...