टिहरी, दिसम्बर 16 -- भारत-पाकिस्तान के 1971 युद्ध में भारतीय सेना की शानदार जीत के उपलक्ष में विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों,वीरांगनाओं सहित सैनिक आश्रितों को सम्मानित किया गया। स्कूली छात्रों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को बौराड़ी के युद्ध स्मारक पर विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम नितिका खंडेलवाल ने शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर माहौल को जोश से भर दिया। विधायक किशोर ने कहा कि विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अद्वितीय साहस का जीवंत प्रतीक है। विधायक ने पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष संजय रावत के मांग पत्र पर विधायक निधि से कार्रवाई करने का भरोसा दिया। डीएम नितिका न...