कन्नौज, दिसम्बर 16 -- कन्नौज, संवाददाता। 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की 54वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनकी वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रोहित भटारा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया। उपजिलाधिकारी सदर वैशाली ने दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर 1971 युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीर नारियों हंसमुखी देवी...