बरेली, दिसम्बर 16 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में विजय दिवस के अवसर पर 1971 के भारत-पाक युद्ध की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लेकर देश सेवा करने वाले जनपद के नौ पूर्व सैनिकों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने वीर साथियों को नमन किया। उपस्थित जनों ने शहीदों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर सतीश कुमार (सेवानिवृत्त) द्वारा सभी नौ पूर्व सैनिकों को पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में सैनिकों की वीरता ने ...