लोहरदगा, दिसम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता।शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में मंगलवार को विजय दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के वंदना सभा में दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें इंडियन एयर फोर्स में सारजेंट पद से सेवानिवृत्त युगल किशोर विनायक और भारतीय थल सेना में हवलदार पद से सेवा निवृत्त धर्मराज महतो, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से वरिष्ठ आचार्य राजीव कुमार सिंह और श्याम सुंदर कुमार के द्वारा दोनों पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रमेंद्र सिंह ने किया। 16 दिसंबर जिसे विजय दिवस के रूप में भी जाना जाता है, उसका भारतीय इतिहास में अत्यधिक महत्व है। यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्...