हजारीबाग, दिसम्बर 16 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि विजय दिवस पर सांस्कृतिक संगठन सागर भक्ति संगम के सदस्यों ने देशभक्ति गीत गाकर युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए अद्भुत समा बांध दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते विजय केसरी ने कहा कि 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त शिकस्त दिया था। जिसकी गूंज आज भी पाकिस्तानियों के दिलों में बरकरार है। देश की आजादी के बाद से पाकिस्तान भारत के विरुद्ध युद्ध और आतंक का षड्यंत्र रचता आ रहा है।‌ अपने वीर सैनिकों पर भारत को सदा गर्व रहेगा। शिक्षाविद केसी. मेहरोत्रा ने कहा कि 1971 के युद्ध में में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सशस्त्र बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह भारत की बड़ी सैन्य और कूटनीतिक जीत थी।शिक्षाविद बृजनंदन प्र...