विकासनगर, जुलाई 26 -- पछुवादून में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षण संस्थानों, सामाजिक, राजनैतिक संगठनों ने इस दिन को भारतीय सेना के अदम्य साहस, वीरता और पराक्रम का अमर प्रतीक करार देते हुए शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारी सेना ने कठिन भौगोलिक बाधाओं और प्रतिकूल मौसम का सामना करते हुए राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता की रक्षा में अपनी असाधारण वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और संकल्प का परिचय देकर विजय प्राप्त की। शिक्षक सुभाष चमोली ने विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध के महानायकों से प्रेरणा...