रुद्रपुर, जुलाई 27 -- सितारगंज, संवाददाता। एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों के बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को एसएसबी 57वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट दीपक सिंह जयाडा के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। रैली कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और राष्ट्र के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए आयोजित की गई। साइकिल रैली वाहिनी मुख्यालय से प्रारंभ होकर सिद्ध गर्व्यांग गांव होते हुए एल्डिको, सिडकुल तक गई। पुनः वाहिनी मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। रैली में एसएसबी के अधिकारी व जवान शामिल हुए। रैली ने लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय की। रैली के मार्ग में देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा और आमजन को भी शहीदों के बलिदान का स्मरण कराया गया। कार्यवाहक कमांडेंट ने...