नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- नई दिल्ली, व.सं.। विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में वेटरन्स इंडिया की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल और वेटरन्स इंडिया के संस्थापक डॉ. बी.के. मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम में प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड्स 2025 के तहत समाज सेवा, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। संजय सेठ ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन और बलिदान का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...