औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- नवीनगर के मंगल बाजार स्थित सोखा बाबा मंदिर परिसर में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह विजय दिवस के रूप में मनी। जंयती समारोह कि शुरुआत जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, श्याम बिहारी सिंह, उमेश सिंह, शिक्षक शंकर प्रसाद, प्रो. सुनील बॉस, विकास कुमार सिंह, जसवंत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया। जयंती समारोह में उपस्थित लोगों के द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो सुनील बॉस ने किया। जदयू नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह साहसी, वीर, स्वाभिमानी, सामाजिक एवं संवेदनशील व्यक्ति के धनी होने के साथ एक कुशल और दृढ़ निश्चय योद्धा भी थे। उनका जन्म आरा के जगदीशपुर में एक जमींदार परिवार में हुआ था। बाबू वीर कुंवर सिंह ने 23 अप...