कोटद्वार, दिसम्बर 16 -- जिला एवं महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मंगलवार को विजय दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 1971 के भारत-पाक युद्ध में ऐतिहासिक विजय दिलाने वाले रणबांकुरों के शौर्य को नमन किया गया और पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि 1971 की विजय केवल एक युद्ध की जीत नहीं थी, बल्कि यह भारत की कूटनीतिक दूरदर्शिता, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दृढ़ नेतृत्व और भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य का परिणाम थी। जिलाध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि 1971 के युद्ध में मिली जीत भारतीय सेना की रणनीतिक क्षमता, अनुशासन और सर्वोच्च बलिदान का जीवंत उदाहरण है। कार्यक्रम के दौरान सूबेदार गजे सिंह, सूबेदार राजें...