मैनपुरी, अगस्त 24 -- विजयदशमी पर्व पर स्वतंत्रता सेनानी महाराजा तेज सिंह जूदेव की शोभायात्रा प्रदीप चौहान राज के संयोजकत्व में निकाली जाएगी। क्षत्रिय कल्याण परिषद की बैठक में प्रदीप राज को संयोजक और उदित चौहान को सहसंयोजक बनाए जाने की घोषणा की गई। रविवार को हरिदर्शन नगर स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू कुशवाह ने कहा कि यात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने की जिम्मेदारी समूचे क्षत्रिय समाज की है। कार्यक्रम की सफलता और अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को जुटना होगा। यह कार्यक्रम केवल संयोजक का नहीं बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज का है। पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान ने कहा कि गांव गांव से अधिक से अधिक लोग शोभायात्रा और सभा में शामिल हों, इसके लिए हम सभी एकजुट होकर निकलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्...