मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। विजय दशमी के त्योहार को लेकर नगर निगम द्वारा जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर बीस टीमों का गठन किया गया है। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं। टीम के सदस्य शहर में होने वाली रामलीला स्थलों व उसके आसपास इलाकों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाएंगे। साफ-सफाई के अलावा सुबह-शाम फागिंग और एंटी लार्वा का स्प्रे भी कराया जाएगा। इसके अलावा रामलीला जाने वाले प्रमुख मार्ग यदि खराब हैं तो उनकी मरम्मत भी की जाएगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया दशहरे के त्योहार को लेकर अधिनस्थों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...