लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पलिया व चंदनचौकी में विजय दशमी उत्सव मनाया गया तथा कस्बे में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन सरस्वती विद्या मंदिर से आरंभ होकर गौरीफंटा तिराहा होते हुए ग्राम बिचपटा से ग्राम गोबरौला में स्थित आरती राना के हथकरघा उद्योग पहुंची, जहां राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आरती राना ने पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की। उसके बाद डाकघर होते हुए चंदनचौकी मंडी जाकर यात्रा का समापन सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में हुआ। इस अवसर पर नीरज सिंह संपर्क प्रमुख सीतापुर विभाग, खंड संघ चालक संतराम, प्रधानाचार्य बल्देव श्रीवास्तव सहित परियोजना अधिकारी यूके सिंह सहित सैकड़ों की तादात में स्वयं सेवक मौजूद रहे। उधर पलिया में भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण...