सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- आज जिले भर में धूमधाम से दहशरा महोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। रामलीला मैदानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसके साथ प्रमुख मार्गों और चौराहों पर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था में करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एसएसपी ने जनपद सभी 21 थाना प्रभारियों को सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं, यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। महानगर सहित जिले भर में 46 स्थानों पर गुरुवार को पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके साथ ही शहर सहित देहात क्षेत्रों को मिलाकर 35 जगहों पर शोभायात्राएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली जाएंगी। वहीं, सुरक्षा को लेकर पुलिस के उच्...