लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश साहित्य सभा और यूपी प्रेस क्लब द्वारा प्रतिमाह होने वाले काव्य समारोह में सोमवार को 156वां सृजन सम्मान दिया गया। समारोह में लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा, हास्य कवि सर्वेश अस्थाना ने सृजन हिंदी सम्मान शाहजहांपुर के कवि विजय तन्हा व सृजन उर्दू सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार व शायर शाहिद कमाल को सम्मानित किया। समारोह में डॉ निशा सिंह नवल के संयोजन व योगी योगेश शुक्ल के संचालन में काव्य गोष्ठी हुई। जिसमें अमन सोनी, प्रतिभा श्रीवास्तव, सुभाष रसिया, कीर्ति वाणी, प्रमोद श्रीवास्तव, अरविंद झा, डॉ रुद्रमणि, रश्मि श्रीवास्तव, गंगेश मिश्र, रेनू वर्मा, सुनील मेहरोत्रा, संदीप अनुरागी, अंकुर पाठक, वर्षा श्रीवास्तव, सरोज बाला सोनी, अनिता सिन्हा काव्य किया गया। इसके साथ ही रजनी राय, रा...