चाईबासा, अगस्त 11 -- गुवा। टाटा स्टील की विजय-टू खदान में झारखंड मजदूर संघ, बराईबुरू इकाई ने सोमवार सुबह से विभिन्न मांगों को लेकर खदान गेट जाम कर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलनकारियों ने दूसरे वेंडर के अधीन काम करने वाले गैर-आंदोलनकारी मजदूरों को भी खदान में प्रवेश से रोक दिया, जिससे उनमें नाराजगी फैल गई।ड्यूटी से वंचित मजदूरों ने किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा से हस्तक्षेप की मांग की। गिलुवा ने कहा कि ड्यूटी जाने से रोकना गलत है, क्योंकि 'नो वर्क, नो पे' सिस्टम में इससे मजदूरों को आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि 12 अगस्त को सभी गैर-आंदोलनकारी मजदूर ड्यूटी पर जाएंगे और यदि उन्हें रोका गया या कोई अप्रिय घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी कंपनी और पुलिस प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...