रुडकी, फरवरी 26 -- नगला खुर्द में सहकारी समिति चुनाव की जीत के बाद निकल रहे विजय जुलूस के दौरान हुए संघर्ष में पुलिस ने दोनों पक्षों के मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें एक पक्ष के 7 और दूसरे पक्ष के 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। संघर्ष में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसी 24 फरवरी में सहकारी समितियां में निदेशक पद के लिए मतदान हुआ था। मतदान के बाद लक्सर के नगला खुर्द गांव में विजयी उम्मीदवार मुनाजरा पत्नी जाहिद पक्ष विजय जुलूस निकाल रहा था। जुलूस के दौरान उनका ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों के साथ संघर्ष हो गया था। इसमें दोनों पक्षों के 17-18 लोग घायल हुए थे। इनमें एक तरफ से प्रधान रेशमा, उनके पति फरमान व शाहरुख तथा दूसरे पक्ष के गय्यूर, जब्बाद, गुलशेर व अय्यूब गंभीर रूप से घायल हैं। इनका हरिद्वार व देहरादून के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। द...