मुंगेर, जून 2 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान टीम। चीन हमारे देश के दुश्मन को तोप, बंदूक और सैनिक साजो- सामान बनाकर बेच रहा है तथा सहयोग कर रहा है। और भी कई देश हैं जो दुश्मन देश को मदद कर रहे हैं। हमें उसे आर्थिक रूप से कमजोर करना होगा। यदि ऐसे देशों को कमजोर करना है, तो हमें उसके सामानों का बहिष्कार करना होगा। हम ना तो उनके सामानों को खरीदेंगे और ना ही बेचेंगे। हर किसी को अपने देश के प्रतिनिधि जिम्मेदारी निभानी होगी तभी हम अपने देश और समाज की रक्षा कर सकेंगे। अतः आज से हम विदेशी सामानों का बहिष्कार करेंगे। यह बात मुंगेर सेवा मंच के कौशल किशोर पाठक ने रविवार शाम को मंच के तत्वावधान में एवं मंच के अध्यक्ष संजय बबलू के नेतृत्व में आयोजित रैली में कही। यह रैली मंच द्वारा शाम 5:30 बजे विजय चौक पर चीनी सामानों के बहिष्कार और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान क...