मुंगेर, जुलाई 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहर के बेकापुर में अवस्थित कारगिल शहीद स्मारक स्थल विजय चौक का जायजा बुधवार को महापौर कुमकुम देवी और नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने संयुक्त रूप से लिया। मौके पर संयोगवश मुंगेर निवासी मेजर सचिन भी मौजूद थे। मौके पर मेजर सचिन व विजय चौक प्रबंध समिति के सदस्यों ने शहीद स्मारक स्थल विजय चौक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विजय चौक के इतिहास की जानकारी मिलने के पश्चात नगर आयुक्त ने कारगिल शहीद स्मारक स्थल विजय चौक का सौन्दर्यीकरण करते हुए राष्ट्रीय स्तर का स्मारक बनाने की बात प्रबंध समिति के सदस्यों से कही। महापौर कुमकुम देवी ने कहा कि विजय चौक का सौन्दर्यीकरण करते हुए इसे अति सुंदर स्वरूप दिया जाएगा। महापौर ने इसके लिए स्टीमेट तैयार करने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुजी...