नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम न्यायखंड-1 स्थित टीएनएम क्रिकेट एकेडमी में चल रहे दो दिवसीय फर्स्ट एस्टोनिया क्रिकेट डेज लीग में पहले दिन विजय यादव क्रिकेट अकादमी ने शुक्रवार को मैच में टीएनएम क्रिकेट अकादमी पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की। दोहरा शतक बनाने वाले वंश तेवतिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजय यादव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहली पारी में 73 ओवर में तीन विकेट पर 602 रन बनाकर टीम घोषित की। वंश तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए। कप्तान तपस ने भी 214 रन का योगदान दिया। टीएनएम की तरफ से गेंदबाजी में चैतंय और विहान को एक-एक विकेट मिला। टीएनएम की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 53 ओवर में 141 रन पर ही सिमट गई। गर्व ने सबसे ज्यादा 68 और ...