देहरादून, दिसम्बर 4 -- देहरादून।78वीं लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में विजय कैन्ट एफसी और वुल्वस एफसी ने जीत दर्ज की। गुरुवार को पवेलियन मैदान में 15वें दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच विजय कैन्ट एफसी व दून यूनाईटेड एफसी के बीच खेला गया। पहले मैच में विजय कैन्ट एफसी ने 3-0 से जीत दर्ज की। सुनील मेहरा ने लगातार दो गोलकर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद अमन के गोल ने एक और गोल कर दून यूनाईटेड एफसी को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में वुल्वस एफसी ने महिन्द्रा ब्वाय एफसी को 1-0 से हराया। मैच के दूसरे मिनट में ही शिवांश ने पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। शुक्रवार को दो लीग मैच देहरा इलेवन एफसी व डी एम के एफसी के बीच 1:00 बजे व दूसरा मैच एडोर्न गढ़वाल एफसी व स्पोर्ट्स हास्टल एफसी के बीच 3:00 ब...