नई दिल्ली, जून 12 -- स्मॉलकैप कंपनी अद्वैत एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। अद्वैत एनर्जी के शेयर गुरुवार को BSE में 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 1996 रुपये पर पहुंच गए हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने कंपनी पर बड़ा दांव लगाया है। केडिया ने 1725 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अद्वैत एनर्जी के 100000 शेयर खरीदे हैं। विजय केडिया ने अद्वैत एनर्जी के शेयर अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए खरीदे हैं और यह हिस्सेदारी 17.25 करोड़ रुपये में खरीदी है। अद्वैत एनर्जी के 1 लाख शेयर खरीदने के साथ ही कंपनी में केडिया की हिस्सेदारी 0.92 पर्सेंट हो गई है। 7200% से ज्यादा उछले अद्वैत एनर्जी के शेयरस्मॉलकैप कंपनी अद्वैत एनर्जी के शेयर पिछले पांच साल से भी कम में 7200 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2020 ...