नई दिल्ली, जुलाई 23 -- दिग्गज निवेशक विजय केडिया टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स से बाहर हो गए हैं या उन्होंने कंपनी पर अपना दांव घटा लिया है। विजय केडिया, तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड में एंट्री करने के 5 साल बाद 'बाहर' हुए हैं। तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में बुधवार को तेज गिरावट आई और कंपनी के शेयर 605 रुपये पर पहुंच गए। तेजस नेटवर्क्स के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। पिछले छह महीने में तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1459.80 रुपये है। तेजस नेटवर्क्स के पब्लिक शेयरहोल्डर्स में केडिया का नाम नहींबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर अपलोड किए गए लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, विजय केडिया का नाम पब्लिक शेयरहोल्डर्...