नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Vijay Kedia Stock: महामाया लाइफसाइंसेज के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 13 पर्सेंट तक की तेजी देखी गई और यह 181 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी रहा। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक खबर है। दरअसल, दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने SME शेयर महामाया लाइफसाइंसेज में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। मंगलवार को हुए एक ब्लॉक डील में विजय केडिया ने अपनी निवेश कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए करीब 9 लाख शेयर खरीदे। यह सौदा Rs.140 प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू करीब Rs.12.48 करोड़ थी। इस बड़ी खरीद के बाद महामाया लाइफसाइंसेज का नाम निवेशकों के बीच तेजी से चर्चा में आ गया है।क्या है डिटेल शेयर की चाल की बात करें तो महामाया लाइफसाइंसेज ने नया रिकॉर्...